बस्ती। बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिये सभी 25 वार्डो में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा के प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने बताया कि बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। आये दिन बंदरों द्वारा लोगों को काट लेने, घरों में नुकसान पहुंचाने के मामले आ रहे थे। इसे देखते हुये मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाले विशेषज्ञों को बुलाया गया है। पकड़े गये बंदरों को सुरक्षित जंगलोें में भेजा जायेगा। गुरूवार को इसकी शुरूआत कम्पनी बाग वार्ड से हुई।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने बताया कि सभी 25 वार्डो के सभासदों से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने वार्डो में बंदरों को पकड़ने के अभियान में विशेषज्ञों की मदद करें जिससे पालिका क्षेत्र में नागरिकों को बंदरों से मुक्ति मिल सके। बताया कि मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाले विशेषज्ञों ने चरणबद्ध ढंग से अपना कार्य आरम्भ कर दिया है । जब वे बंदरों को पकड़ते हैं तो लोग स्वतः जुट जाते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि अति शीघ्र पालिका क्षेत्र के लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल जायेगी। कहा कि उन्होने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किये थे उसे चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। अति शीघ्र अनेक बड़े परियोजनाओं पर कार्य शुरू कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया गया जिस पर उन्होने आश्वासन दिया है कि विकास के लिये बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में धन की कमी नहीं होने पायेगी।
No comments:
Post a Comment