बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई निवासी नाबालिग आदर्श उपाध्याय की पुलिसिया पिटाई से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीनदयाल तिवारी ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि समूचे मामले की सीबीआई से जांच कराकर दोषियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाय।
ज्ञापन देने के बाद दीन दयाल तिवारी ने कहा कि नाबालिग आदर्श उपाध्याय की मौत समूचे व्यवस्था की हत्या है। अच्छा हो कि मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान ले और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। ज्ञापन देने वालों में वृजेश द्विवेदी, उमेश पाण्डेय मुन्ना, राहुल तिवारी, अजीत पाण्डेय, अंशू चौरसियाय, प्रमोद यादव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment