बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाल्टरगंज के कुख्यात गैगेस्टर मिथुन कुमार उर्फ मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 54/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मिथुन कुमार उर्फ मिथिलेश पुत्र स्व0 फौजदारी शाह निवासी शिवनगर रामबाग थाना सदर जनपद पूर्णिया हाल पता वास्तु विहार कालोनी नैनो ए बिल्डिंग फ्लैट नं0 101 थाना के-नगर जिला पुर्णिया बिहार को 04 मार्च को गैर राज्य बिहार के वास्तु बिहार कालोनी थाना के0 नगर जिला पूर्णिया बिहार से समय करीब 15.10 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट व 82 द0प्र0सं0 व 83 द0प्र0सं0 का आदेश जारी किया गया था। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गैर राज्य से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment