रेल मंत्री ने थपथपाई बस्ती के लाल की पीठ
रेल मंत्री ने श्रीकृष्ण को गले लगाकर जमकर सराहा
बस्ती। महाकुंभ -2025 के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ल के नेतृत्व में ट्रेन परिचालन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी थी । इस वृहत कार्य योजना में यात्री आश्रयों एवं प्लेटफार्मों से प्राप्त इनपुट के आधार पर रेकों की त्वरित उपलब्धता और परिचालन की व्यवस्था की जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज ने अपनी टीम के साथ अनवरत कार्य किया । ग्राम सेवरा लाला, छावनी, बस्ती के मूल निवासी मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ल के उत्कृष्ट कार्य की केंद्रीय मंत्री, रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, अश्विनी वैष्णव द्वारा सराहना की गयी । महाकुंभ -2025 के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/प्रयागराज ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी, पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल एवं उत्तर मध्य रेलवे के झांसी व आगरा मंडल से बेहतर समन्वय स्थापित किया ।
महाकुंभ -2025 में ट्रेनों का बड़ी संख्या में परिचालन करना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती था । मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)/ प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ल के कुशल नेतृत्व में विशाल संख्या में ट्रेनों का परिचालन सफलता पूर्वक किया किया और महाकुंभ -2025 के दौरान ट्रेन परिचालन के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान भी स्थापित किये गए।
महाकुंभ -2025 के दौरान रेलवे द्वारा 16000 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया इनमें से 11000 से अधिक ट्रेनों का परिचालन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा किया गया । रेलवे द्वारा परिचालित ट्रेनों में उत्तर मध्य रेलवे के साथ उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे ने महती भूमिका अदा की । इस विशाल आयोजन में रेलवे द्वारा लगभग 4.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने भारतीय रेलवे से यात्रा की ।
No comments:
Post a Comment