बस्ती। हर माह की भांति इस माह में भगवान चित्रगुप्त मंदिर धर्मशाला रोड में महाआरती चित्रगुप्त कमेटी के युवाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान दिनेश लाल श्रीवास्तव मंदिर परिसर में आकर महाआरती का यजमान बनकर पूजन किया । मुख्य यजमान ने कहा कि महाआरती में शामिल होना सुखद महसूस होता है। आज के महाआरती का पूजन अर्चन मंदिर में पुजारी कृष्ण चन्द्र पांडेय ने सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन वर्मा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, कृष्ण चन्द्र गोप श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कौशल किशोर श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा,आशा श्रीवास्तव, नम्रता श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, कंचन पाण्डेय सरिता शुक्ला,आशा ,आदि भक्तगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment