बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर पाण्डेय निवासी दलित शनि कुमार पुत्र केशवराम ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र में दलित शनि कुमार ने कहा है कि उसका मकान गिर गया था, गत 21 मार्च को वह नींव की खुदाई कर रहा था कि गांव के ही राजकुमार चौधरी, सुनील चौधरी पुत्र दुःखरन, दुर्गेश उर्फ सचिन पुत्र सुनील चौधरी ने उसे जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां दी और नींव की खुदाई करने से मना करने लगे। उन लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस बुलवाया, पुलिसकर्मी समझा बुझाकर चले गये। इसके बाद रात में पुनः राजकुमार चौधरी आदि लाठी डण्डों से लैश होकर घर पर चढ आये। मारा पीटा, पत्नी के शोर मचाने पर लोग आ गये, किसी तरह से उसकी जान बची। दूसरे दिन पुलिस उसे और राजकुमार को थाने पर लेकर गई जहां सिपाही शक्ति कुमार, नवीन व अन्य दो ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा। चालान करते हुये धमकी दिया कि यदि अब विपक्षियों की ओर आंख उठाकर देखोगे तो फर्जी मुकदमों में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा।
दलित शनि कुमार पुत्र एसपी से मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
No comments:
Post a Comment