<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, March 20, 2025

सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ


बस्ती। हरैया ब्लॉक के समौड़ी गांव में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा गांव से शुरू होकर मनवर नदी से जल लेने के  पश्चात पुनः कथा स्थल पर वापस आकर सम्पन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु गांजे बाजे के साथ पीत वस्त्र पहन कर सिर पर कलश धारण कर शामिल हुए। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक राजेश पाण्डेय सिंटू महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।
इस अवसर पर मुख्य यजमान राम सुमति मिश्र, सीता देवी, देवेंद्र नाथ मिश्र, सुरेंद्र नाथ मिश्र, राम जियावन शुक्ल, रामफूल मिश्र, लवकुश मिश्र, अशोक मिश्र, महेन्द्र कुमार मिश्र, विजय मिश्र, हिमांशू तिवारी, संतोष मिश्र, हरीश, गोपाल, रत्नेश शुक्ल, अत्रेय, प्रशान्त शुक्ल, रौनक, रूद्र, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages