बस्ती। अपना दल एस के तत्वाधान में शनिवार को हर्रैया विकास खण्ड के औरातोंदा चौराहे पर शोषित, वंचित समाज के राजनैतिक प्रेरणास्रोत मान्यवर कांशीराम जी की 91वीं जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यकताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल ने कहा कि मान्यवर साहब के सामाजिक और राजनीतिक विचारों से शोषित, वंचित समाज में राजनैतिक जागृति आई और दलित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक सत्ता प्राप्ति के लिए तैयार हुए। उनका कहना था कि "हमारा एक मात्र लक्ष्य इस देश पर शासन करना है. इसके लिए वे निरन्तर प्रयास करते रहे, पिछड़ों, दलितों में राजनैतिक चेतना जगाने के लिए कांशीराम साहब ने कई हजार किलोमीटर साइकिल से यात्रा की।
प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने कहा कि लोकतंत्र के सभी स्तम्भों में शोषित, वंचित समाज के उचित प्रतिनिधित्व के लिए काशीराम जी अक्सर यह नारा लगाया करते थे कि "जिसकी जितनी संख्या भारी! उसकी उतनी हिस्सेदारी!! जिसकी जितनी हिस्सेदारी! उसकी उतनी जिम्मेदारी!!" आगे कहा कि दलित एवं पिछड़ा समाज उनके कार्यों को लेकर आजीवन ऋणी रहेगा।
जयंती समारोह की अध्यक्षता अनुसूचित मंच के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार गौतम एवं संचालन जिला मीडिया सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।
जयंती समारोह में जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल, निसार अहमद, संजय चौधरी, संतराम पटेल, प्रदीप पटेल, राम जियावन दास, अब्बास अली, संतराम पटेल, राम चरित्र सोनकर, रामधनी चौधरी, सईद खान, तिलकराम गौतम, संतोष चौधरी, मन्नू निषाद, गोल कश्यप, ध्रुव कुमार, नितिन निषाद, सुनील कुमार वर्मा, लवकुश निषाद, मोहित राम गौतम प्रधान, आज़ाद कुमार, संतोष राज, रमेश पटेल, जितेंद्र, गुड्डू निषाद, पवन कुमार चौधरी, गुप्ता, संत कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment