- कामरू कामाख्या मंदिर के लोकार्पण में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
- अनर्गल आरोप से मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता - संजय प्रताप जायसवाल
बस्ती। मंदिर की जमीन को हड़पने के लालच में अन्नजय जायसवाल द्वारा मंदिर के लोकार्पण में बाधा, पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल और मारवाडी मंदिर के पुजारी मनीष शर्मा पर अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं। जबकि अन्नजय जायसवाल खुद ही प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। इनके द्वारा सीनियर डिवीजन में एक सिविल सूट अपने माँ का सर्वाकार बनाये जाने का दाखिल है जो चीज इनके माँ के नाम है ही नही उस पर इनके द्वारा क्यों व्यवधान खड़ा किया जा रहा। बातें पत्रकार वार्ता में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार निवासी दिलीप सिंह, गोपेश पाल, गौरव गुप्ता ‘विक्की' आदि ने बताया।
कामरू कामाख्या मंदिर का निर्माण स्वर्गीय जिलेबा देवी ने अपने पति की स्मृति में 1956 में कराया था। इसके लिये उन्होने वसीयत भी किया था। बताया कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग से जब तक मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया जा रहा था पदमावती देवी और उनके पुत्र अन्नजय जायसवाल कभी दिखायी नहीं पड़े और कोई सहयोग भी नहीं किया। अब लोकार्पण से पूर्व उच्चाधिकारियों को पत्र देकर गुमराह करने के साथ ही पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल पर मनगढन्त आरोप लगाये जा रहे हैं। अन्नजय जायसवाल मकान नम्बर 462 को हड़प लेना चाहते हैं। इनकी नजर करोड़ों की जमीन पर है।
पत्रकारो को बताया कि आगामी 8, 9, 10 मार्च को कामरू कामाख्या मंदिर का लोकार्पण धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया जायेगा जिसमे पुरानी और नयी देवी देवताओं की प्रतिमा विधि विधान से पूजित होकर स्थापित होेंगी। अगर अन्नजय जायसवाल की मंशा साफ है तो मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में ये और इनकी माता जी आयें हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन झूठा आरोप किसी पर न लगायें।
पाण्डेय बाजार के नागरिकों ने एक स्वर से जिला प्रशासन से मांग किया कि मंदिर के लोकार्पण में बाधा उत्पन्न करने वाले अनन्जय जायसवाल पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से चुनमुन लाल, दिनेश गुप्ता, सुनील तुलस्यान, स्कन्द जायसवाल, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मनीष गुप्ता, गंगा जायसवाल, देवांशु गुप्ता, सचिन भाटिया, सन्नी गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजेश मिश्र के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
अनर्गल आरोप से मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता - संजय प्रताप जायसवाल
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल पर लग रहे आरोप पर जब वॉयस ऑफ बस्ती के सवांददाता ने पूछा तो पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि ये सब आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं। मंदिर सबका है ये किसी की व्यक्तिगत प्रॉपर्टी नहीं है। मंदिर निर्माण में स्थानीय लोगों ने हमसे सहयोग मांगा हमने हर स्तर से सहयोग किया है मंदिर निर्माण में बस मेरी एक छोटी सी भूमिका है इससे ज्यादा कुछ नहीं। मंदिर का निर्माण जन सहयोग से हुआ है। मंदिर में सहयोग का अवसर मिलना मेरा सौभाग्य है बाकी किसी के अनर्गल आरोप से मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता।
No comments:
Post a Comment