<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 1, 2025

राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश


संत कबीर नगर। मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती चारु चौधरी के द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय के साथ-साथ एम0सी0एच0 विंग का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी के पास शौचालय में गंदगी पाए जाने पर मा0 उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। एनआईसीयू/आईसीयू वार्ड में भी साफ सफाई की कमी पर नाराजगी व्यक्त किया गया, शौचालय में पानी की सप्लाई बंद होने के संबंध में सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि इसको जल्दी सही करा दिया जाएगा। अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी काउंटर पर मा0 द्वारा मरीजों के तीमारदारों से पूछताछ की गई जिसमें उपस्थित तीमारदारों द्वारा चिकित्सालय की व्यवस्था एवं सुविधा पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की गई।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान एन0आर0सी0 वार्ड, एएनसी वार्ड, पीएनसी वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष आदि का भी निरीक्षण मा0 उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया और आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया। 

मा0 उपाध्यक्ष के द्वारा कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया इसमें कुछ कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के संबंध में पूछताछ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 भवनाथ पांडेय, डॉ0 आनंद मिश्रा (एमएस) पैथोलॉजिस्ट, डॉ0 एस0के0 यादव पैथोलॉजिस्ट एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित संबंधित चिकित्सक एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages