बस्ती। विश्व महिला दिवस के अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद इण्टर कालेज जिगना में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने छात्राओ से कहा कि स्वस्थ चिन्तन महिलाओं को महान बनाता है। आज मोदी और योगी की देखरख में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है ,हमें उसका लाभ लेना ओर दूसरों को जागरूक भी करना चाहिए।कहा कि महिला जागरूकता व शिक्षा के प्रबल पैरोकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था महिलाएं धरती की जीवंत देवता व शक्ति स्वरूपा हैं। इनके सम्मान से देश ओर समाज सुरक्षित हो सकता है। दो कुलो को जोड़ने ,तारने का काम शक्ति स्वरूपा नारी ही कर सकती है। अब नारी सबला है।
कार्यक्रम में संतोष कुमार धर द्विवेदी, कुमारी प्रतिभा भारती, कुमारी कंचन सहायक, लीलावती, दुर्गावती, ज्ञानमती, श्रीमती इंद्रावती के साथ ही विद्यालय की छात्रा सुरभी सिंह, सुहानी शुक्ला, शालिनी यादव, रितिक यादव, मानसी गौतम, छात्र, राज, अजय,, हिमांशु यादव, गौतम, आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment