महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बानपुर में शनिवार की सुबह एक किशोरी का शव घर में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने फोरेंसिक टीम को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए। गांव के किशोरी के शव लटके होने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बानपुर ग्राम निवासी करिश्मा 16 वर्षीय पुत्री झीनक का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। जिसकी सूचना सुबह करीब पांच बजकर पचास मिनट पर गांव के चौकीदार रामपाल ने स्थानीय पुलिस को दिया। फिलहाल पुलिस मामले की विधिवत जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment