<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 26, 2025

सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत पंचायत नगर में मनाया गया सुशासन दिवस

नगर पंचायत नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनने का सपना पूरा किया जाएगा - नीलम सिंह राना


बस्ती। सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत पंचायत नगर में सुशासन दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य मेला एवं सम्मान समारोह आयोजित हुए। नगर पंचायत कार्यालय पर सम्पन्न कार्यक्रम में सरकार की जनहितकारी नीतियों का बखान हुआ तो सरकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराने का संकल्प दोहराया गया। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वामित्व पत्र सौंपते हुए बधाई दिया। श्रीमती राना ने 06 सफाई को सम्मानित किया। उन्होंने नगर बाजार के वरिष्ठ व्यवसाई चिरौंजी लाल कसौधन और शेष मणि गुप्ता को भी सम्मानित किया। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाएं वितरित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतर रही है। नगर पंचायत नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनने का सपना पूरा किया जाएगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के सेवा और सुशासन की प्रकल्पों में नगर वासी भी सहभागी हैं। उन्होंने देश और प्रदेश के नवनिर्माण में सभी को अपनी भूमिका तय करने की अपील किया। अधिशासी अधिकारी श्रृष्टि सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि शासकीय दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पंचायत प्रगति के पथ पर अग्रसर है। 


इस अवसर पर सभासद राजेश पाण्डेय, सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव, राज कुमार चौधरी, संदीप कुमार,  बिंदू लाल, संजय सोनकर, विजय जायसवाल , बीरेंद्र कुमार, तुलसीराम ,विजय साहनी, राम सजन यादव, संदीप कुमार, यशराज के के, दिनेश चौरसिया, नियाज़ अहमद, देवेश धर द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, राम नारायण यादव  सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागीय अधिकारी और आम जन मौजूद रहे।

                             

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages