गोरखपुर। जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय तथा फाइलेरिया कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गोरखपुर जनपद के राज्य कर्मचारीयों तथा कर्मचारी नेताओं द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ जनपद गोरखपुर के अध्यक्ष राजेश सिंह तथा संचालन कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ के मंत्री महेंद्र प्रसाद चौहान ने किया।
उपरोक्त बैठक में सभी कर्मचारियों की बहुत पहले से चली आ रही तमाम लंबित मांगों पर चर्चा की गई तथा सरकार से अभिलंब सभी मांगों को पूरा करने के मांग की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए राज कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री मदन मुरारी शुक्ला वरिष्ठ और उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला नेता द्वय ने अपने संयुक्त संबोधन में पुरानी पुरानी पेंशन को शीघ्र बहाल करने के लिए सरकार से मांग की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सरकार हमारे सभी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है तो बहुत जल्दी हम लोग एक बहुत बड़े आंदोलन को अंजाम देने के लिए बाध्य हो जाएंगे ।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ,कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह, मंत्री मदन मुरारी शुक्ला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला , महेंद्र चौहान मंत्री कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ गोरखपुर , अवध नारायण, पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षक एमडी सिंह, प्रभात वर्मा, इजहार अली, बंटी श्रीवास्तव सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment