बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशन में मुख्य कोषागार कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभागीय बिलों का अंतिम पारण एवं भुगतान कार्य देर रात तक संचालित रहा। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति अपने कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ पटल सहायकों के साथ पूर्ण मनोयोग से बिलों के भुगतान एवं पारण कराने में तल्लीन रहे। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यालयों से प्राप्त सभी बिलों का भुगतान एवं पारण नियमानुसार किया जा रहा है। कुछ विभागों के बजट आज 31 मार्च को एलाटमेंट होने के कारण उनके द्वारा प्राप्त कराये गये बिलों का भुगतान कराया जाना प्रक्रियाधीन है और अंतिम समय तक उसका निपटान कर दिया जायेगा। दिये गये निर्देश के बाद आज सायं 5 बजे के बाद कोई बिल पारण हेतु नहीं लिया गया। आज प्राप्त एलाट बजट में पुलिस विभाग के 1.5 करोड़, नगर पालिका के 65 लाख, बेसिक शिक्षा का 22 लाख तथा पीडब्लूडी का 10 लाख रूपये का बिल प्राप्त हुआ है जिसके भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे तक 26,24,97006.00 (छब्बीस करोड़ चौबीस लाख सत्तानबे हजार छः) की धनराशि का भुगतान किया गया। जबकि अंतिम समय तक यह संख्या लगभग 30 करोड़ होने की संभावना है। माह मार्च में अब तक कुल 4 अरब 90 करोड़ 32 लाख की धनराशि के बिलों का पारण/भुगतान हुआ है। इसके अलावा अब तक सरकारी प्राप्तियों में लगभग 93 करोड़ 93 हजार आठ सौ पचासी की धनराशि आंतरित की गयी है। आज लगभग 300 से अधिक टोकन जनरेट किये गये।
कोषागार के सहायक कोषागार अधिकारी सुबाष चन्द्र दूबे, वरिष्ठ लेखाकार आलोक श्रीवास्तव, अखिलेश पाठक, भूपेश विश्वकर्मा, शशिकांत, सूरज, रवि, सीमा, सोनल, प्रिन्स, सौरभ केसरवानी सहित सभी कर्मचारी पूर्ण निष्ठा एवं लगन से वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य निष्पादन में अपनी महत्वपूर्ण निभायी। उत्कृष्ट कार्य सम्पादन के लिए मुख्य कोषाधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment