बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बीआरसी हरैया के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें गत वर्षों में सेवानिवृत्त हुए 31 शिक्षकों को माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और छड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह, बीईओ विजय आनन्द और जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, मंत्री राम प्यारे, तहसील अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सत्यराम वर्मा, संजीव सिंह, गिरिजेश बहादुर सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, वैभव मिश्र की अगुवाई में अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज, राष्ट्र की चेतना का पुंज है। प्राथमिक शिक्षा ज्ञान, विज्ञान से समृद्ध होनी चाहिए। कहा कि पूरे देश में वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। विधायक ने कहा कि शिक्षक देश, समाज और भविष्य का निर्माता है। शिक्षा के उन्नयन की जिम्मेदारी हम सबकी है जिसमें शिक्षकों की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक समाज के अंतिम पायदान के बच्चों को शिक्षित करके समाज के उन्नयन का काम कर रहे हैं। सेवानिवृत शिक्षक शिव शंकर सिंह, कुलदीप तिवारी, चंद्रभाल शुक्ल, राकेश कुमार लाल, यशोदा देवी, इंद्रा सिंह, रामआज्ञा, रामभवन, राम नयन सहित कुल 31 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कंपोजिट विद्यालय निपनिया के बच्चों द्वारा खो-खो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के शिक्षक अखिलेश सिंह और प्रेम कुमार को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर शिव पूजन आर्य, दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र शुक्ल, प्रवीन श्रीवास्तव, सुरेश गौड़, सनद पटेल, डॉ प्रमोद सिंह, देवेन्द्र सिंह, मुरलीधर, प्रताप नारायण, कुलदीप सिंह, सत्यप्रकाश, नंदलाल, राजेश सिंह, ओम प्रकाश, अरुण शुक्ल, दुखरन शुक्ल, यशोदानंदन ओझा, सर्वदेव सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, डेविड सिंह, चिन्मय राय, अमरचंद, अविनाश सिंह, सुनील शुक्ल, देवेंद्र शुक्ल, गोपाल दूबे, शशांक दूबे, मनीष पाण्डेय, विपिन शुक्ल, लवकुश त्रिपाठी, निशांत मिश्र, पीयूष मिश्र, विद्यासागर वर्मा, राजीव शरण, राम नरेन्द्र, अशोक वर्मा, हरी सिंह, राकेश सिंह, गिरिजेश सिंह, शैलेश सिंह, आदित्य सिंह, अजीत वर्मा, सर्वेश वर्मा, अजीत, राजकुमार सिंह, किरन शुक्ला, नीलम सिंह, मीरा चौधरी, भारती शुक्ला, निरुपमा तिवारी, श्रेया पाण्डेय, मंजूरानी, एकता सिंह, मधु सिंह, रूपम श्रीवास्तव, सोनिया, सरोज देवी, हरी जी मिश्र, चंद्रमणि वर्मा, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment