बस्ती। विशाल बौद्ध धम्म महासम्मेलन की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 30 मार्च को राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में देश के विभिन्न हिस्सों से महात्मा बुद्ध के अनुयायी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक विविध आयोजन होंगे।
यह जानकारी देते हुये विशाल बौद्ध धम्म महासम्मेलन के मुख्य आयोजक उदयभान ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आयोजक मण्डल की ओर से 15 हजार लोगों के बैठने का प्रबन्ध किया गया है।
बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धम्मा लर्निंग सेन्टर सारनाथ के संस्थापक अध्यक्ष भिक्खु चन्दिमा थेरो होंगे। अध्यक्षता अग्ग महापण्डित भदन्त ज्ञानेश्वर महास्थिवर द्वारा किया जायेगा।
मुख्य आयोजक उदयभान ने बताया कि महात्मा बुध का संदेश समूची दुनियां में शांति, प्रेम और प्रगति का संदेश दे रहा है। बुद्ध ने सदैव लोगोें को स्वंय जाग्रत होकर ‘अप्प दीपो भव’ का संदेश दिया। इस मूल संदेश से जनपद को जोड़ने के लिये बौद्ध धम्म महासम्मेलन सबके सहयोग से होगा। इसके लिये जनपद के सभी तहसील, व्लाक स्तर पर, गांव- गांव जाकर बौद्ध बिहार स्थलों पर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई है।
No comments:
Post a Comment