<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 12, 2025

अक्षय धागा के तहत 30 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र, खिले चेहरे


भानपुर (बस्ती)। मिशन वन मिलियन के तहत देश भर से दस लाख महिलाओं को विभिन्न तरह के स्किल ट्रेनिंग प्रदान किये जाने की दिशा में किये जा रहे प्रयास के तहत मुंबई की संस्था अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा युवा विकास समिति व रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन के स्थानीय संयोजन में विकास खंड सांथा के ग्राम पंचायत सिरसिया तिवारी में में अक्षयधागा स्किल प्रोजेक्ट के तहत संचालित किये जा रहे सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 30 महिला प्रशिक्षुओं को मंगलवार को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण-पत्र का वितरण भाजपा नेता नितेश शर्मा, डॉ. नारायण एबी अय्यर व भानपुर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह के हाथों किया गया।

मौके पर अपने संबोधन में नितेश शर्मा ने कहा कि ज़ोइटिस के सहयोग से संचालित अक्षय धागा स्किल सेंटर पर पहले बैच के सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और नए फैशनेबल सिलाई-कढ़ाई के गुर सिखाना है। ताकि ये लोग अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। साथ ही समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके।

डॉ. नारायण अय्यर नें कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सोपान जुड़ता है। जिससे असमानता को समाप्त करने में सहायता मिलती है। उन्होंने सभी प्रशिक्षित महिलाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने ऋचा सिंह नें सभी प्रशिशुओं को समाज, परिवार और खुद की आमदनी बढ़ाने के लिए रेडीमेड गारमेन्ट्स मेंकिंग हुनरमंद होने पर शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि संस्था आगे भी इस दिशा में कार्य करती रहेताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सके। संतोष पाण्डेय नें कहा कि इस ट्रेनिंग में ऐसे कपड़ों को सिलना सिखाया गया जिसकी फैशन इंडस्ट्री में ज्यादा मांग है।

बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें बताया की इस ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं और पुरुषों के कपड़ो की कटिंग, सिलना सिखाया गया. इसके बाद कपड़े के पर्स, बैग के अलावा अन्य कपड़े से निर्मित आयटम बनाना भी सिखाया गया। उन्होंने नें सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं और लडकियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रियांशी पांडेय, रीना, कुसुम, रीता यादव, आशा गौतम, निर्मला गौतम, पूजा, ममता, प्रतिभा पांडेय सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली समस्त लड़कियां और महिलाएं मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages