गोरखपुर। विधानसभा सत्र में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने जनहित विषय पर बोलते हुए कहा कि जनपद गोरखपुर से अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ राजमार्ग एनएच- 28 पर दोनों किनारे एक्सप्रेसवे की तरह सुरक्षा कवच लगाने का विषय उठाया। जनहित के इस विषय को सदन के पटल पर उठाया।
उन्होंने कहा कि जनपद गोरखपुर से अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ राजमार्ग एनएच- 28 पर महाकुंभ के आयोजन के अतिरिक्त सामान्य आवागमन पर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि उक्त गोरखपुर से अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ तक रोड के दोनों किनारे पर सुरक्षा कवच न होने के कारण दुर्घटनाएं अधिक होती है जिससे कि जनमानस की अत्यधिक क्षति हो जाती है उक्त मार्ग फोर लेन राजमार्ग है। मार्ग पर अत्यधिक आवागमन का दबाव होने के कारण मार्ग को 6 लेन में परिवर्तित कर रोड के दोनों किनारे पर हाईवे सेफ्टी गार्ड सुरक्षा किया जाना जनहित में अत्यधिक आवश्यक है। अतः इस लोकमहत्वत सुनिश्चित विषय पर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए जनपद गोरखपुर से अयोध्या धाम होते हुए जनपद गोरखपुर से एनएच-28 को 4 लेन के स्थान पर 6 लेन में परिवर्तित कर रोड के दोनों किनारे पर हाईवे सेफ्टी गार्ड सुरक्षा बनाए जाने के जनहित के इस विषय पर सदन से आवश्यक कार्यवाही की मांग की ।
No comments:
Post a Comment