संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रायः जनता दर्शन में यह शिकायत प्राप्त होती है कि धारा-24 के प्रकरण पत्थर नसब हेतु राजस्व निरीक्षक के पास काफी दिनों से लम्बित है और उनके द्वारा जानबूझकर पत्थर नसब की कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि मा0 राजस्व परिषद स्तर से इस पर समीक्षा की जा रही है और यह निर्देश भी दिये जा रहे हैं कि धारा-24 के प्रकरणों का समयान्तर्गत निस्तारण किये जाए। माह मार्च एवं अप्रैल में गेहूं की फसल कट जायेगी, जिससे प्रत्येक तहसील में लम्बित धारा-24 के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कराया जाना आवश्यक है।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तहसील स्तर पर धारा-24 के लम्बित प्रकरणों की सूची बनवाकर 05 दिवस में प्रस्तुत करें, जिससे माह मार्च एवं अप्रैल में फसल कटने के बाद तहसील स्तर पर लम्बित धारा-24 के प्रकरणों में पत्थर नसब की कार्यवाही पूर्ण हो जाए। इसके लिए आवश्यक है कि तहसील के प्रत्येक राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें कि उपलब्ध करायी गयी सूची के अतिरिक्त अब धारा-24 की कोई पत्रावली या प्रकरण उनके पास लम्बित नहीं है और उनके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के समस्त प्रकरणों का प्रत्येक दशा में पत्थर नसब की कार्यवाही समय से सम्पन्न करा ली जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके बावजूद भी यदि जनता दर्शन में किसी तहसील की शिकायत प्राप्त होती है, तो उस तहसील के तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करायी जायेगी।
No comments:
Post a Comment