हर्रैया। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विश्व टीबी दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 के हर्रैया ब्लॉक के लगभग 21 ग्राम पंचायत को इस वर्ष 2025 में टीबी मुक्त घोषित किया जा रहा है जिसमें चौकडी, मुड़बरा, संग्रामपुर, केशवपुर, कोदई, बेलभरिया राम गुलाम, कुर्थिया, खम्हरिया गंगा राम, भानपुर, बसदेवा कुँवर, पूरे बेचू, बरगदवामाफी, परसौड़ा, गोभिया, रानीपुर, काशीपुर, मझौवा कुँवर, आमा पाण्डेय, हरिवंशपुर, देवयाबक्स पाण्डेय, जमुनहा कला ग्राम पंचायत शामिल हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के सत्यापन हेतु जिले से तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। जिसमें प्रथम सदस्य चिकित्साधिकारी डा नंद लाल यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जय प्रकाश राय, एसटीएस राहुल श्रीवास्तव द्वारा 21 ग्राम पंचायतों का सत्यापन कर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का रिपोर्ट जिले को प्रेषित कर दिया गया है। इसकी सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है जो विश्व टीबी दिवस के अवसर पर सिर्फ इस संदर्भ में घोषणा होना बाकी है। पिछले सत्र 2023 में जिले में सबसे अधिक हर्रैया के 4 ग्राम पंचायतों निदुरी खम्हौआ, महादेवा, परसौड़ा, छपिया बुजुर्ग को टीबी मुक्त किया गया था, जबकि इस बार 21 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत की घोषणा होनी बाकी है। जिसे विश्व टीबी दिवस के अवसर पर घोषणा कर प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। इन सभी पंचायतों को जिलाधिकारी कांस्य पदक से सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि सबसे अहम बात यह है कि परसौड़ा ग्राम पंचायत विगत वर्ष भी टीबी मुक्त अभियान के तहत मुक्त था और इस वर्ष भी टीबी मुक्त है जिससे इस पंचायत को अबकी बार सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा। वहीं शेष 20 पंचायतों को कांस्य पदक के रूप में गांधी जी प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाना है।
राहुल ने बताया कि छह प्रकार के सूचकांकों पर अनुश्रवण व मूल्यांकन के आधार पर चयन टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम 2024 में चयनित पंचायतों का मूल्यांकन व अनुश्रवण कराए जाने के बाद टीबी मुक्त पंचायत की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है। गठित टीम ने मुख्य रूप से छह प्रकार के सूचकांकों पर अनुश्रवण व मूल्यांकन किया गया है।
No comments:
Post a Comment