<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 24, 2025

20 क्षय रोगियों को दिया गया पोषण पोटली


हर्रैया (बस्ती)। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम और टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विश्व टीबी दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में अधीक्षक डा बृजेश कुमार शुक्ला, एसटीएस राहुल श्रीवास्तव, एसटीएलएस संजय कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत निक्षय मित्र के रूप में 20 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया। गोद लिये गये क्षय रोगियों को अपने स्रोतों से पौष्टिक आहार उपचार अवधि के पूर्ण होने तक दिये जाएंगे। 

साथ ही आज विश्व टीबी दिवस भी सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मनाया गया और हर्रैया ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में सभी ग्राम प्रधानों से अपने अपने क्षेत्र के मरीज को गोद लेने का निवेदन किया गया।

अधीक्षक डा बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि टीबी लाईलाज बीमारी नही हैं पूरी तरह से ठीक होने वाली है। टीबी की दवा का सेवन नियमित करना चाहिए इसे बीच में नही छोड़ना चाहिए, बीच में दवा छोड़ने से गम्भीर बीमारी हो सकती है। टीबी की जांच, इलाज पूर्णतया निःशुल्क है।  

वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि गोद लिए गए क्षय रोगियों को नियमित पोषण पोटली जिसमें भुना चना, गुड़, मूंगफली, चिक्की, सत्तू और अन्य पोषक सामग्री शामिल है दिये जा रहे हैं और उन्हें नियमित दवाइयां भी मिल रही है।

एसटीएलएस संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का मकसद वर्ष 2025 तक भारत में टीबी को खत्म करना है। इस अभियान के तहत, टीबी रोगियों को मुफ़्त इलाज और वित्तीय सहायता दी जा रही है. साथ ही, टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम किये जा रहे है।

इस दौरान सीबीनॉट एलटी सचेत यादव, अंकित सिंह, पुन्नी लाल, उदय शुक्ला, मृगेन्द्र पाण्डेय, राम अनुज, चन्द्रभान, जान मोहम्मद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages