बस्ती। रविवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में प्रबंधक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में बस्ती चेरीटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिये कहा गया है कि हम इसके द्वारा दूसरों की जान बचाने में अपनी भूमिका निभाते हैं।
रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सम्पन्न कराने में डा. आलोक रंजन, डा. आर.एन. चौधरी, डा. चन्दा सिंह बस्ती चेरीटेबल ब्लड बैंक के विजय कुमार सिंह, आलोक चौधरी, विजय कुमार शुक्ल ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment