<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 16, 2025

14 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कुल 06 टीमों का गठन करके न्यायालय द्वारा जारी वारंट में काफी लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर वारंटी एवं वांछितो की गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया एवं राजू पटेल पुत्र स्वामी नाथ उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया चेत सिंह, अंगद कुमार पुत्र हरिराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया चेत सिंह , भीम पुत्र वंशु उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम भूसरी उर्फ हनुमानगंज, अर्जुन पुत्र वंश उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम भुसरी उर्फ हनुमानगंज थाना रुधौली, अर्जुन प्रसाद पुत्र लालमन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गिधार थाना रुधौली, लालमन पुत्र पलटन उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम गिधार थाना रुधौली, ज्ञानदास पुत्र कोमल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम कर्माकला थाना रुधौली, संतोष पुत्र राम मूरत उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम दसिया थाना रुधौली, सूखना देवी पुत्र छोटकई उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम ताहिर जोत थाना रूधौली, पुष्पा पाण्डेय पुत्र कमलेश उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दसिया थाना रुधौली, अरविंद पुत्र रामसजीवन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जिगिना थाना रूधौली, परविंद कुमार पुत्र रामसजीवन उम्र वर्ष निवासी ग्राम जिगना थाना रूधौली, अमरजीत पुत्र सत्यराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भरौली थाना रुधौली, रूपेश पुत्र रामकिशन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम भरौली थाना रूधौली जनपद बस्ती को गिरफ्तारी कर विधिक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages