बस्ती। योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में हुए समारोह में उन्होंने लगभग 13 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ करते हुए कहा कि नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने की मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने सेवा और विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से तय समयावधि में पूरे किए जाएं। अध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ नगर पंचायत नगर भी कदम ताल मिला कर चल रही है। श्रीमती राना ने बताया कि आदर्श नगर पंचायत योजना, वंदन योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, जलनिकासी योजना तथा आकांक्षी योजना से नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सड़कें नालियां, स्ट्रीट लाइटें, स्टडी सेंटर सहित राजकोट दुर्गा मंदिर और नगर दुर्गा मंदिर में निर्माण कार्य कराए जाने है। श्रीमती राना ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में भी शासन से कुछ वित्तीय स्वीकृतियों का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने अमर बलिदानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह की धरती को सजाने और संवारने में सभी के सहयोग की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर पंचायत नगर को चतुर्दिक विकास के मानक पर खरा उतरने के लिए अथक प्रयास करने होंगे। श्री राना ने सभी जन प्रतिनिधियों से एक जुट होकर गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी ऊर्जा लगाने की अपील किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्रृष्टि सिंह, सभासद राजेश पाण्डेय, सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव, राज कुमार चौधरी, संजय निषाद, बिंदू लाल, संजय सोनकर, तुलसीराम ,विजय साहनी, राम सजन यादव, संदीप कुमार, यशराज के के, दिनेश चौरसिया, नियाज़ अहमद, देवेश धर द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, राम नारायण यादव, पप्पू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment