<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 18, 2025

10 अप्रैल को बस्ती में आयोजित होगा “बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स”

बस्ती। बस्ती जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और उनकी उपलब्धियों को समाज के सामने लाने के उद्देश्य से ‘‘बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स’’ का भव्य आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा। यह कार्यक्रम बस्ती के उन व्यक्तियों के योगदान को मान्यता देगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन किया है।

इस प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, समाज सेवा, कला एवं संस्कृति, व्यवसाय, खेल, उद्यमिता एवं स्टार्टअप, सिविल सेवा, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, महिला सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व, कृषि, पत्रकारिता, विधि, सोशल मीडिया, राजनीतिक क्षेत्र, दिव्यांग सशक्तिकरण, विनिर्माण एवं उद्योग, आईटी और डिजिटल नवाचार, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में योगदान देने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में आयोजक भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के प्रबंधन और संयोजन हेतु रितिकेश सहाय को संयोजक एवं डॉ० सुधांशु पाण्डेय को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक 968 नामांकन प्राप्त हो चुके हैं और विधिवत स्क्रीनिंग के बाद चयनित प्रतिभाओं को सादर आमंत्रित किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल बस्ती की जानी-मानी हस्तियों को एक मंच पर लाएगा बल्कि कई वर्षों तक बस्ती से न जुड़ पाने वाले लोगों को पुनः अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य भी करेगा।
इस अवसर को एक उत्सव का रूप देते हुए, बस्ती की स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा गीत, संगीत, नृत्य और कविता का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे जिले की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत ‘‘बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स’’  नामक एक विशेष वार्षिक अंक भी प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें बस्ती का इतिहास, वर्तमान और सम्मानित व्यक्तित्वों के जीवन परिचय का विस्तृत उल्लेख होगा।
इस आयोजन को बस्ती के आम जनमानस से जोड़ने की विशेष योजना बनाई गई है, जिससे समाज के हर वर्ग को इस गौरवशाली कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिले। इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ एवं लीड यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन से बस्ती के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव को बल मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages