बस्ती । प्रख्यात चिकित्सक व समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा को होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये दार्जिलिंग में होम्योपैथी चिकित्सा संघ एवं डीएस ट्रेडर्स की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में दूर देश से आये चिकित्सा क्षेत्र की तमाम विभूतियों ने डा. वर्मा के योगदान को सराहा। दार्जिलिंग से वापस लौटे डा. वी.के. वर्मा ने कहा हमारे हिस्से में आने वाला हर सम्मान बस्ती जनपद का सम्मान है।
अब तक कई देशों और राज्यों में बुलाकर सम्मानित किया जा चुका हूं। यह सब बस्ती जनपद का गौरव है। एक साधारण पृष्ठभूमि से यहां तक पहुंचाने में कहीं ने कहीं बस्ती जनपद के लोगों का योगदान रहा है, जो हमे समय समय पर ताकत देते रहे। दार्जिलिंग में डा. वी.के. वर्मा ने दुनियां में तेजी से बढ़ रहे हृदयरोगियों की संख्या पर चिंता जाहिर की। उन्होने जीवनचर्या पर प्रकाश डाला जो हमे हृदय रोग से छुटकारा दिला सकती है। डा. वी.के. वर्मा ने कहा विभिन्न रोगों में मरीज के पास यदि वक्त है, तो होम्योपैथी से बेहतर कोई चिकित्सा पद्धति नही है।
डा. वर्मा को दार्जिलिंग में प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। डा. वर्मा को सम्मानित किये जाने पर डा. आरएस दूबे, डा. वी.के. सोनकर, डा. रामकृष्ण लाल जगमग, डा. संदीप गुप्ता, डा. ओपी श्रीवास्तव, डा. एसवी तिवारी, डा. शिखा सिंह, आदर्श त्रिपाठी, डा. एसएस गुप्ता, डा. एमएल खान, डा. मो असलम, डा. बीवी मिश्रा, डा. केके सिंह, डा. एनके सिंह गौतम, डा. वीरेन्द्र तिवारी, डा. शैलेन्द्र तिवारी, डा. मनोज मिश्रा, डा. आरएन चौधरी, डा. जीसी वर्मा, डा. अजय आनंद, डा. जुनैद अहमद, डा. सतीश चौधरी, डा. प्रदीप शुक्ला, डा. धर्मेन्द्र चौधरी, डा. एसएस कनोजिया, डा. रामजी सोनी, डा. नरेश अग्रवाल, डा. महेश प्रसाद, डा. जीएम शुक्ला, डा. चन्द्रा सिंह, डा. रमेश चन्द्र, डा. सुरेश कौशल, डा. एसवी सिंह, डा. रंजीत सिंह, डा. फखरेयार, ड. प्रमोद चौधरी, डा. अजीत श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, डा. एलके पाण्डेय, कुलवेन्द्र सिंह, डा. एके वर्मा, डा. अनिल यादव, डा. एके. गुप्ता, डा. विनोद कुमार, डा. एके चौधरी आदि चिकित्सक व समाजसेवियों ने डा. वर्मा को बधाइयां व शुभकामनायें दिया है।
No comments:
Post a Comment