बस्ती। मुख्यालय के बड़ेवन के निकट स्थित अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल में 8 बेड वाले डायलिसिस मशीन का लोकार्पण गणेश नामदेव नारखड़े ने किया।
डा. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि डायलिसिस मशीन की सुविधा न होने के कारण मरीजों को भटकना पड़ता था। 8 बेड वाले डायलिसिस मशीन की सुविधा हो जाने से मरीजों को इसके लिये भटकना नही पडेगा। कुशल विशेषज्ञ चिकित्सक और तकनीशियन की मौजूदगी में सेवाये उद्घाटन के साथ ही उचित दर पर शुरू हो गयी है।
डायरेक्टर इंजीनियर राहुल चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ ही पं. दीनदयाल कार्ड के साथ ही स्वास्थ्य बीमा धारकों के निःशुल्क डायलिसिस की ब्यवस्था है। बताया कि अति शीघ्र 20 बेड के डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बस्ती के लोगो के बेहतर चिकित्सीय सेवा के लिए संकल्पित अनन्ता हार्ट एंड केयर हॉस्पिटल निरंतर अत्याधुनिक एवं सस्ती सुविधाओं को ध्यान में रखकर काम कर रहा है। हमारा मानना है कि बेहतर इलाज के साथ समय पर ट्रीटमेंट मिलने से गम्भीर रोगियों की जान बचाई जा सकती है इसी को लेकर पिछले तीन वर्षों में जहाँ मरीजो का विश्वास जीता है आज उसी का परिणाम है कि हमारी कई यूनिट सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि आज के समय मे निजी अस्पताल में जाने से पहले मरीज के परिजनों को सोचना पड़ता है लेकिन ठीक इसके विपरीत हमारे यहाँ भारी मात्रा में संख्या बढ़ी है। हमारा मकसद केवल धन अर्जित करना नही बल्कि सेवा भाव भी है।
बताते चले कि अनन्ता हार्ट एंड कैन्सर हॉस्पिटल की स्थापना के बाद आई हॉस्पिटल एवं डायलसिस की सुविधाएं बड़ी तो वही प्रबंध तंत्र का प्रयास है कि शीघ्र ही गैस्ट्रोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जाएगी। पिछले एक वर्षों का अगर अकड़ा देखा जाए 99 प्रतिशत को हार्ट एवं कैंसर रोगियों का सफल इलाज किया जा चुका है। वही सबसे बड़ी बात यह है कि प्राइबेट हॉस्पिटल में जहाँ मरीजो से एडवांस लेकर एडमिट किया जाता है लेकिन कई मामलों में इस हॉस्पिटल ने निःशुल्क इलाज भी किया है। आज इसी का परिणाम है कि इतने कम समय मे बेहतर चिकित्सा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर चुका है।
उद्घाट्न अवसर पर मुख्य रूप से मो. नाजिम, डा. हिमांशी चौधरी, वीरभद्र स्वामी, डा. विनोद शुक्ल, डा. विकास सिंह, डा. असगर रिजवी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment