<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 4, 2025

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल का वार्षिकोत्सव

वार्षिकोत्सव में हुआ वार्षिक पत्रिका और डॉ वीर जी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन


गोरखपुर। एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, जटेपुर रेलवे कालोनी, गोरखपुर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रमुख मुख्य इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे नीलमणि तथा श्रीमती अनुपमा नीलमणि के मुख्य आतिथ्य में 04 फरवरी को हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्काउट्स एवं गाइड्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड्स ऑफ ऑनर दिया। मुख्य अतिथि नीलमणि ने विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं अवलोकन के बाद विद्यालय की वार्षिक पत्रिका तथा प्रधानाचार्य डॉ० बीर जी श्रीवास्तव द्वारा लिखित अंग्रेजी पुस्तक ‘रीयलिज्म एण्ड ह्यूमन वैल्यूज इन द नावेल्स ऑफ स्टाइनवेक' का विमोचन किया। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें सरस्वती वन्दना, स्वागत गान, अंग्रेजी कविता पाठ, हिन्दी नाटक, कवि सम्मेलन और समूह नृत्य जैसे कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि नीलमणि ने छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने हेतु टिप्स दिये तथा कड़ी मेहनत एवं निरन्तर प्रयासरत रहने के लिये प्रेरित किया।
इसके पूर्व, प्रधानाचार्य डॉ० बीर जी श्रीवास्तव ने विद्यालय का वार्षिक विवरण तथा विद्यालय के भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। वर्षभर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने
पुरस्कृत किया। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र 12-ए के आशुतोष जायसवाल तथा सर्वश्रेष्ठ छात्रा 12-ए की प्रियांशी गुप्ता रहीं।
सत्र 2023-24 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा क्रमशः शिवांश रंजन एवं गार्गी श्रीवास्तव रहे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा भी पुरस्कृत किये गये, जिसमें
कक्षा-6 की अनुकृति पासवान, कक्षा-7 के शशांक सिंह, कक्षा-8 की आकृति गुप्ता, कक्षा-9 के अभिनव प्रताप सिंह एवं कक्षा-11 की सान्या जायसवाल रहीं। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलकूद का भी आयोजन हुआ, जिसमें फुटबाल में ग्रीन हाउस, कबड्डी (बालक)-यलो हाउस, कबड्डी एवं खो-खो (बालिका)-रेड हाउस, रस्साकस्सी (बालिका)-येलो हाउस,
रस्साकस्सी जूनियर (बालक)-ब्लू हाउस, रस्साकस्सी सीनियर (बालक)-रेड हाउस विजेता रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में 12-ए की प्रियांशी गुप्ता, खेलकूद व्यक्तिगत चैम्पियनशिप (बालक) में 12-ए के युवराज तिवारी, खेलकुद व्यक्तिगत चैम्पियनशिप (बालिका) 10-सी की रुतवी सिंह तथा ओवर ऑल चैम्पियनशिप शील्ड रेड हाउस को प्रदान की गई। अध्यक्ष/आर.आर.सी. एवं विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages