गोरखपुर। 23 फरवरी को बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर, जिला समाजवादी छात्र सभा गोरखपुर एवं महानगर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की संयुक्त मासिक बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक की अध्यक्षता समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष संतोष मौर्य ने किया तथा संचालन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष नवाज़ लारी ने किया।
इस बैठक में यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष डा़ मोहम्मद आज़म लारी साहब बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थें।
इस बैठक को संबोधित करते हुए डा़. आज़म लारी ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मसले पर विफल है। आज नौजवान पढ़ लिख के बेरोजगार है। काफी सालों से कोई सरकारी नौकरी निकाली नहीं गयी। महंगाई चरम सीमा पर है।
इस बैठक को संबोधित करते हुए संतोष मौर्य व नवाज़ लारी ने कहा कि भाजपा सरकार नौजवान विरोधी है और नौजवानों की उम्मीद पर पेपर आउट हो रहा है और हक मांगने पर नौजवानों पर लाठीचार्ज हो रहा है।
इस बैठक में सर्वश्री मनोज यादव, अमित शाही, संतोष मौर्य, नवाज़ लारी, शाहिद अंसारी, सद्दाम खान, मनजेश मौर्य, जफर अजजु, महेश यादव, डीपी सरोज, अखिलेश मौर्य, नोमान अली, मो सरीम आदि की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
No comments:
Post a Comment