बस्ती। थाना हरैया स्वाट टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में लूट करने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन, अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक संतोष कुमार तथा एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक चन्द्रकान्त पाण्डेय मय टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शिवा उर्फ मुन्ना पंडित उर्फ यश पाण्डेय पुत्र बासदेव पाण्डेय ग्राम नगदेपुर थाना हरैया जनपद बस्ती को समय 13.44 बजे खम्हरिया गंगाराम नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त किया गया काले रंग की मोटरसाइकिल अपाची व एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त शिवा उर्फ मुन्ना उर्फ यश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि 24 फरवरी 2025 को समय करीब 05.00 बजे शाम को ग्राम ज्ञानपुर के पास से अपने साथियों मुरारी उर्फ अनुज प्रताप सिंह पुत्र मुन्ना उर्फ धर्मेन्द्र सिंह निवासी पूरे बदली थाना छावनी जनपद बस्ती तथा घनश्याम पाण्डेय पुत्र जटाशंकर पाण्डेय निवासी कलानी कला थाना छावनी बस्ती के साथ मिलकर एक पुरुष व दो महिलाओं को रोककर महिला के पहने हुए चेन, कान का झाला व अंगुठी को लूट कर भाग गये थे।
No comments:
Post a Comment