बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के मेहनौना गांव की लक्ष्मीना पत्नी निर्मल ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को देकर दबंगों से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाते हुये कार्यवाही की मांग किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर हुये विवाद में 13 फरवरी को थाने पर हनुमान दूबे आदि से समझौता हुआ था। लेकिन इसी खुन्नस में 15 फरवरी को सुबाष दूबे, साहबराम पुत्रगण हनुमान, दुर्गेश पुत्र अंगद आदि एक राय होकर डीजे की गाड़ी से धक्का मारकर गिरा दिया और विकलांग पति को लात घूसों से मारापीटा। डर के मारे हम लोग घर में घुस गये तो उन लोगों ने पीछा करते हुये घर में घुसकर वाशिंग मशीन तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने मामले को नही सुना। शिकायततर्का ने उपरोक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देने की मांग किया है।
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के मेहनौना गांव की लक्ष्मीना पत्नी निर्मल ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को देकर दबंगों से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाते हुये कार्यवाही की मांग किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर हुये विवाद में 13 फरवरी को थाने पर हनुमान दूबे आदि से समझौता हुआ था। लेकिन इसी खुन्नस में 15 फरवरी को सुबाष दूबे, साहबराम पुत्रगण हनुमान, दुर्गेश पुत्र अंगद आदि एक राय होकर डीजे की गाड़ी से धक्का मारकर गिरा दिया और विकलांग पति को लात घूसों से मारापीटा। डर के मारे हम लोग घर में घुस गये तो उन लोगों ने पीछा करते हुये घर में घुसकर वाशिंग मशीन तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने मामले को नही सुना। शिकायततर्का ने उपरोक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देने की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment