<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 7, 2025

demo-image

केन्द्र सरकार द्वारा पेश बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान - हरीश द्विवेदी

1001566049



बस्ती। भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा पेश किया गया 11 वें बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह  बजट आम जनमानस, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के लिए लाभप्रद है। इसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार और अभिनन्दन करता हूँ। ये बातें स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने कही।

पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने इस बार 11 वां पूर्ण बजट पेश किया है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट प्रस्तुत किया तो शायद जो अपेक्षा वर्षों से देशवासियों और आमजन को थी उन सारी अपेक्षाओं पर उतरने का काम हमारे इस बजट में हमारी सरकार ने किया है। शायद देश की आजादी के 75 वर्षों में 75 से ज़्यादा बजट पेश हुए लेकिन शायद कभी भी इतने बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स में छूट किसी सरकार ने नही दी। लेकिन हमारी सरकार ने 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये तक की इनकम पर पूरी तरह से टैक्स ने छूट देने का काम किया है। जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली है और करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं।

इस शानदार बजट जो किसानों, महिलाओं, मजदूरों, व्यापारियों और आमजनमानस के लिए लाभप्रद है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बस्ती की जनता की तरफ से धन्यवाद देता हूँ। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

border_3spacerspacerborder_3
spacerspacerspacer
spacerspacer
spacerspacer
border_3
spacerspacerspacer
spacer
border_3spacerspacerborder_3
spacerspacerspacer
spacerspacer
spacerspacer
border_3
spacerspacerspacer
spacer