बस्ती। आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों पर लगने वाले मेला के दृष्टिगत समुचित सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ बाबा भदेश्वरनाथ, तिलकपुर शिव मंदिर, बाबा देवनाथ शिव मन्दिर का निरीक्षण किया गया।
26 फरवरी को पड़ने वाले महाशिवरात्रि के अवसर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के साथ जनपद बस्ती के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित बाबा भदेश्वरनाथ मन्दिर व थाना नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित तिलकपुर शिवमंदिर तथा थाना मुण्डेरवा स्थित बाबा देवनाथ शिव मन्दिर पर लगने वाले मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment