महादेवा (बस्ती)। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के सभागार में स्काउटिंग के संस्थापक राबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडन पावेल का जन्म दिवस (चिन्तन दिवस) एवं उनकी पत्नी आलेव सेन्टक्लेयर सोम्स का जन्म दिवस (सेवा दिवस) के रूप में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। लार्ड वेडेन पावेल और उनकी पत्नी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिला सचिव लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि चिंतन प्रक्रिया को नई दिशा देने वाले, शैक्षिक आन्दोलन को युवा में चेतना को जागृत करने वाले बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिन को चिंतन दिवस के रूप में मनाते हुए हमें गर्व की अनुभूति होती है। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय ने कहा कि विश्व चिन्तन दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है।
इस अवसर पर ट्रेनिग काउंसलर स्काउट अबू अनस मेकरानी, आदर्श कुमार मिश्रा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, ट्रेनिग काउंसलर गाइड मुस्कान, गरिमा, नंदिनी के साथ-साथ जीआरएस इण्टर कालेज के स्काउट प्रिंस गुप्ता, राहुल, विवेक कुमार, अंश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment