गोरखपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर समेत सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गोरखपुर स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेगा। गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आवाहन है। इस काम की समीक्षा की गई है। इसका काम तेज़ी से चल रहा है।
गोरखपुर स्टेशन का डिज़ाइन संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उसी डिज़ाइन संस्कृति और विरासत के अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि चर्चा में आया है गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन रहा है। इस टर्मिनल को ध्यान में रखकर गोरखपुर और रेलवे स्टेशन के बीच नए स्टेशन बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे की जीएम को निर्देश दिए गए कि वह बैठकर इसकी प्लानिंग कर लें। इसके बाद मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद जो सुविधाजनक होगा उसके अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इसके पहले वह रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर 11:45 बजे पहुँचे। वहाँ से वह बया रोड गोरखपुर रेलवे स्टेशन आए।यहाँ आने के बाद उन्होंने ट्रांजिट एसी लॉज में बैठकर अधिकारियों के साथ स्टेशन निर्माण सम्बंधी जानकारी ली।
रेलवे की जीएम से उन्होंने रेलवे स्टेशन निर्माण के संबंध में एक एक बिंदु की गहनता से जानकारी ली। इसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से बेतिया के लिए रवाना हो गए। बजे गोरखपुर जंक्शन से विशेष ट्रेन के द्वारा बेतिया के लिए प्रस्थान किया।
रेल मंत्री सुबह 10:10 बजे हवाई जहाज से दिल्ली से बेतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:45 बजे गोरखपुर वह गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से गोरखपुर जंक्शन पहुंचे। दोपहर ढाई बजे उनका बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का कार्यक्रम है। वह 2:30 बजे से 5:15 बजे तक वहां कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
शाम साढ़े पांच बजे बेतिया रेलवे स्टेशन से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। वे बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जंक्शन होते हुए जाएंगे। रेल मंत्री पश्चमी चंपारण में 120 करोड़ की लागत से बेतिया में निर्मित रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, राज्य की मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रेणु देवी सहित अन्य मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment