बच्चों का मनोरंजन और रचनात्मक विकास को बढ़ावा देते हैं ऐसे आयोजन – सुधा त्रिपाठी
गोरखपुर। अपेक्स पब्लिक स्कूल गोरखपुर में फूडी फन फिएस्टा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्टाल लगाया जैसे दही बताशा आइसक्रीम इटली सांभर पकौड़े कॉर्न चार्ट गाजर का हलवा तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल थे। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोरंजन एवं गेम्स के भी स्टाल लगाए गए जैसे:– स्पिन थे व्हील, रिंग थ्रो, ब्लाइंग फोल्ड, बिंदी लगाना आदि खेल शामिल थे।
विद्यालय में आए अतिथियों और आगंतुकों के मनोरंजन हेतु बच्चों ने कई प्रकार के रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जिसमें म्यूजिकल चेयर और तंबोला जैसे कार्यक्रम भी शामिल थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सुधा त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय परिवार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन और उनके रचनात्मक विकास में सहयोग मिलता है, उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती रेखा श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार एलइडी टीवी द्वितीय पुरस्कार स्मार्टफोन तृतीय पुरस्कार थ्री बर्नर गैस स्टोप तथा 10 सांत्वना पुरस्कार शामिल थे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment