<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 17, 2025

श्रम जीवी पत्रकार यूनियन कार्यकारिणी का विस्तार


बस्ती । श्रम जीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की बैठक प्रेस क्लब सभागार  में अध्यक्ष वी.के. वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकार हितों के लिये व्यापक चर्चा के साथ ही कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया।

सर्व सम्मत से डा. वी.के. वर्मा अध्यक्ष, अजय कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार जीत  उपाध्यक्ष, राकेश गिरी कोषाध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय महामंत्री, बबुन्दर यादव, रितिक कुमार सचिव घोषित किये गये। इसके साथ ही कार्यकारिणी में अरूण कुमार, देवेन्द्र पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, अमर सोनी, अनिल कुमार पाण्डेय को स्थान दिया गया है।

अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि पत्रकार हितों के लिये श्रम जीवी पत्रकार यूनियन लगातार सक्रिय है और पत्रकारों के समस्याओं के निराकरण के लिये हर स्तर पर पहल किया जायेगा। महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि एकजुटता से ही समस्याओं का प्रभावी हल निकलेगा।

बैठक में यूनियन के सदस्य लवकुश सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, लवकुश सिंह, मोहम्मद टीपू, सुमित जायसवाल, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, नीलम श्रीवास्तव, बलराम चौबे, अब्दुल कलाम, आकाश शुक्ल, शिवम गुप्ता, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, रामविलास कसौधन, श्री प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार, कर्मचन्द यादव, मो. शकील, सरताज आलम, सूरज कुमार यादव, सन्तोष कुमार, मो. हसन,  अखिलेश यादव, रमाकान्त मित्रा, मनोज कुमार पाण्डेय, वकील अहमद सिद्दीकी, तबरेज आलम, राम प्रीत वरूण, सूरज सिंह, महेश तिवारी, ओंकार चतुर्वेदी, डॉ. राम कृष्ण लाल  ‘जगमग’, कपीश मिश्रा, मो. कलीम, फैय्याज अहमद, अनूप मिश्र आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages