बस्ती। भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सक डा. सचिन चौधरी से क्षेत्र की जनता नाराज है और स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो रही है। बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने मंडलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन अपर आयुक्त देकर डाक्टर को सीएचसी से हटाने की मांग किया।
डा. सचिन चौधरी पर रात्रि निवास न करने, बाहर की दवाइयां लिखने, मरीजों, तीमारदारों से दुर्व्यवहार एव मेडिकोलीगल आदि के लिये धन उगाही करने तथा मेडिकल स्टोर से सांठगांठ कर मंहगाई दवाइयां लिखने का आरोप है। सौंपे गये ज्ञापन में मनमोहन त्रिपाठी ने कहा सीएचसी में जेनरेटर नही चलता, कागजों में खर्च दिखाकर अपनी जेब गरम की जाती है।
डाक्टर की दबंगई और दुर्व्यवहार से क्षेत्रीय जनता पीड़ित है। कहने को यहां डाक्टर की तैनाती है किन्तु अस्पताल फार्मासिस्ट के भरोसे चलता है। बजरंग दल जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने कहा सीएचसी पर व्याप्त भ्रष्टाचार से उ.प्र. सरकार की छबि खराब हो रही है, साथ ही शासन की मंशा भी हाशिये पर है। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि डाक्टर की लापरवाही, भ्रष्टचार में लिप्तता व दुर्व्यवहार जनाक्रोश व जनान्दोलन का कारण बने इससे पहले उसके विरूद्ध कार्यवाही किया जाना नितान्त जरूरी है।
No comments:
Post a Comment