गोरखपुर। रेलकर्मियों की सुविधा एवं उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नये आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। बौलिया रेलवे कालोनी, गोरखपुर में नए टाइप-।।। आवास उपलब्ध कराने हेतु रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आर.एल.डी.ए.) द्वारा बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत तीन टावर बनाये जा रहे है, जिसमें से दो टावर 08 मंजिला एवं एक टावर 09 मंजिला होगा। इन टावरों के प्रत्येक तल पर चार फ्लैट बनाये जा रहे हैं, पांचवें तल तक का कार्य पूरा हो चुका है एवं छठवें तल का कार्य प्रगति पर है। इन टावरों में टाइप-।।। के कुल 100 आवास बनाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त एक कम्यूनिटी सेंटर बनाया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है।
इन अपार्टमेन्टस में रहने वालों के लिए 125 यूनिट कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। ड्राइव-वे तथा लैण्ड स्केप डिजाइन युक्त व्यवस्था बनाई जाएगी। लिफ्ट, एल.पी.जी. गैस पाइप लाइन तथा पावर बैकअप की भी सुविधा उपलब्ध होगी। सभी आवासों में मॉडर्न फ्लोर, सेनेट्री फिटिंग, किचन में काउन्टर टॉप की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से इन इमारतों को सी.सी.टी.वी. कैमरो से लैस किया जायेगा। पर्यावरण संरक्षण हेतु रेन वॉटर हार्वेस्टिंग तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment