<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 9, 2025

demo-image

कमिश्नर ने निर्माणाधीन नया सवेरा फेज-दो का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश

गोरखपुर। रामगढ़ताल किनाने जल निगम की ओर से विकसित किए जा रहे नया सवेरा फेज-दा का काम बारिश का मौसम शुरू होने तक पूरा हो जाएगा। इसके बन जाने से ताल किनारे नौकायन जैसी खूबसूरती आखिरी छोर देवरिया बाईपास तक दिखाई पड़ेगी।
1%20(24)

नया सवेरा फेज-1 की तरह ही जगह-जगह बैठने के लिए बेंच के साथ ही ओपन जिम और बोटिंग के लिए प्लेटफार्म विकसित किए जाएंगे। शनिवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने निर्माणाधीन नया सवेरा फेज-दो के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूरा किया जाए।
रामगढ़ताल किनारे बने नया सवेरा पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके विस्तार का निर्देश दिया था। चिड़ियाघर आने वाले, ताल की खूबसूरती का भी आनंद उठा सकें, इसके लिए उन्होंने नया सवेरा का देवरिया बाईपास तक विस्तार को जरूरी बताया था।
इसके बाद जल निगम ने सर्वे कराकर करीब 1.7 किमी में नया सवेरा के विस्तार के लिए डीपीआर तैयार किया था जिसे वर्ष 2022 में शासन से मंजूरी मिली। 35 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना को पिछले साल मार्च में ही पूरा कर लिया जाना था, जिसकी समय सीमा बाद में बढ़ाकर दिसंबर 2024 कर दिया गया।
मई 2022 में निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन रफ्तार काफी धीमी रही। बारिश के बाद सितंबर-अक्टूबर में काम ने रफ्तार पकड़ी। कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारियों ने अब तक 85 प्रतिशत पूरा होने का दावा किया।
अभी लगभग सवा किमी में नया सवेरा निर्मित है। यहां पर्यटकों के बैठने का स्थान है तो टहलने के लिए फुटपाथ भी बना है। आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं और जगह-जगह घाट बनाए गए हैं, जिससे पर्यटक इस ओर आकर्षित होते हैं। ऐसी ही सुविधा अब देवरिया बाईपास तक मिलेगी।
शनिवार की दोपहर मौके पर पहुंचे कमिश्नर ने शुरूआत से लेकर अंतिम छोर तक सभी कार्यों को देखा। वहां बनाए जा रहे घाट, सड़क, लाइटिंग के काम के बारे में जानकरी ली। उन्होंने कहा कि काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
- चिड़ियाघर आने वाले लोग सीधे पहुंच सकेंगे नया सवेरा
परियोजना के तहत एक प्रवेश द्वार देवरिया बाईपास की ओर भी बनाया जा रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो गया है। नया सवेरा का विस्तार हो जाने के बाद चिड़ियाघर आने वाले लोग सीधे नया सवेरा होते दिग्विजयनाथ पार्क तिराहा पहुंच जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages