<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 13, 2025

demo-image

बदलते परिवेश में ज्यादा प्रासंगिक हो गई हिन्दी पत्रकारिता

1001588107

बस्ती। कंपोजिट विद्यालय बनकटी में आयोजित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज की ओर से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा भारत में 1826 में पहला हिन्दी अखबार कोलकाता से प्रकाशित हुआ था। इसका नाम ‘‘उदंत मार्तंड‘‘ था। कानपुर के रहने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल इसका संपादन करते थे। हालांकि यह अखबार बहुत दिनों तक नही चला। उदंत मार्तंड से शुरू हुआ अखबारों का सफर 19वीं सदी में इलेक्ट्रानिक मीडिया का रूप ले लिया। । वे मुख्य अतिथि के रूप में ‘‘मौजूदा परिवेश में हिन्दी पत्रकारिता के योगदान’’ विषय पर आयोजित बौद्धिक सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।


अशोक श्रीवास्तव ने कहा बदलते जमाने मे अब हर हाथ में मोबाइल है, ऐसे में एक नये माध्यम सोशल महडिया ने जन्म लिया। इस प्रकार प्रिण्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और अब सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान प्रदान व विविध प्रकार की जानकारियों का सशक्त माध्यम बन चुका है। अभिव्यक्ति की आजादी बढ़ी है। हिन्दी पत्रकारिता हमेशा परिवर्तन का माध्यम रही है। देश की एक बड़ी आबादी हिन्दी भाषी है। हिन्दी सरलता से सीखी और बोली जा सकती है इसलिये हिन्दी पत्रकारिता का विकास अपने चरम पर पहुंचा। आज समाज में विभन्न कुरीतियां और नये नये तरीकों की आपराधिक प्रवृत्ति जन्म ले रही है ऐसे में हिन्दी पत्रकारिता और ज्यादा प्रासंगिक हो गई है।

इससे पहले अशोक श्रीवास्तव, कालेज की प्रबंध निदेशक श्रीमती नीलम मौर्य, प्राचार्य डा. अनीता मौर्य, एवं प्रवक्ता विजय कुमार यादव, ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने भी हिन्दी पत्रकारिता के योगदान पर अपने विचार रखे। डा. अनिल कुमार मौर्य, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार गौतम, श्रंखला पाल, ज्योति पाल, शिखा पाण्डेय, सुनील कुशवाहा, शालिनी पाल आदि मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages