गोरखपुर। दिल्ली और मिल्कीपुर के चुनाव परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली और मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता ने जो जनादेश दिया है उसको हम शिरोधार्य करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा जो जनहित के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थीं जैसे शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी, महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्रा, सहित कई कार्यक्रम शुरू किए थे। ये सारी योजनाएं जारी रहनी चाहिए और भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे अपने घोषणा पत्र में किये हैं जैसे 500 में सिलेंडर, 2500 रुपये महिलाओं को देने जैसे तमाम वो वादे पूरे होने चाहिए। भाजपा का जनता से किया गया वादा जुमला न सावित हो जाय। ऐसा न हो कि उनको चुनाव जीतने के लिए की गई जुमलेबाजी कहकर नकार दिया जाय। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का पूरे देश मे अबतक यही चाल चरित्र और चेहरा रहा है।
आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाएगी। जनहित के मुद्दों पर ईमानदारी और दमदारी से अपने पक्ष को रखेगी।
No comments:
Post a Comment