महादेवा (बस्ती)। विकास खंड बनकटी के सूर्यबक्श पाल इंटर कालेज बनकटी में इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद समारोह मंगलवार को विद्यालय के सभागार में धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी नें छात्र-छात्राओं संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विदाई समारोह न होकर ऊंचाई समारोह है। कॉलेज से निकलने वाली छात्र-छात्राएं आगामी वर्ष में विश्वविद्यालय सहित देश की तमाम संस्थाओं में अध्ययन करेंगे, जहां पर उन्हें नई-नई गतिविधियां देखने एवं सीखनें को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज की पढ़ाई से हटकर विश्वविद्यालय की पढ़ाई होती है, लेकिन कॉलेज की दोस्ती पूरी जिंदगी याद रहती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि वह कुछ ऐसा रचनात्मक कार्य करें, जिससे समाज में उनके माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन हो सके। इस दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं अमित सिंह, चांदनी, सलोनी, खुश्बू, अनीता, खुशी, काजल, सविता, किरन, रोशनी, आंचल, शर्मिला, ज्योति, प्रकाश, सूरज, आकाश व अवधेश द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार वितरित किया गया। समारोह की अध्यक्षता उमेश श्रीवास्तव द्वारा एवं कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका जय शुक्ला द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य उर्वशी दुबे, मंदाकिनी पाल, पारुल यादव, बीहड़ प्रसाद यादव, चांदनी शुक्ल, प्रभाकर, सीपी चौधरी, राधेश्याम पांडेय, रवि श्रीवास्तव, सौरभ दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment