गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों एवं प्रशिक्षणों के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों का क्रम जारी है। इसी क्रम में, 02 से 06 फरवरी तक रायबरेली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आई.टी.एफ.) वर्ल्ड रैकिंग मास्टर्स टूर एम.टी.-100 प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के टेनिस खिलाड़ी आनंद जीत लाल ने 50 से अधिक आयु वर्ग में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया।
आनंद जीत लाल यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में वरिष्ठ तकनीशियन/विद्युत के पद पर कार्यरत हैं। श्री लाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में अवनीश चन्द्र रस्तोगी को 6-4, 5-7, 10-6 से हराया तथा फाइनल मुकाबले में अनुज को 6-4, 6-4 से परास्त किया।
टेनिस खिलाड़ी आनंद जीत लाल के इस उपलब्धि पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष/नरसा सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment