बस्ती। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम) की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होने विभागवार अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा जारी किये गये नये मूल्यांकन आदेश के अनुसार शिकायतों के निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर पोर्टल पर समयान्तर्गत आख्या अपलोड किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री संदर्भ (जनता दर्शन), शासन संदर्भ से संबंधित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से निम्न है, उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भाे की संख्या न्यून से न्यूनतम रहें।
बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस. मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एआरटीओ पंकज सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment