<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 20, 2025

demo-image

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर बैंक लगा रहे पलीता, डीएम नाराज

1001612022

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने जनपद के औद्योगिक समस्याओं पर विचार-विमर्श कर योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा किया। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उद्यमियों की लम्बित समस्याओ को नियमानुसार तत्काल निस्तारण करायें।

समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि बैंक आफ महाराष्ट्रा, पंजाब नेशनल बैंक, युनियन बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन बैंक, बड़ौदा उ०प्र० ग्रामीण बैंक, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक की प्रगति बहुत ही खराब है। उन्होने देखा कि बैंक आफ महाराष्ट्रा में कुल 18 आवेदन प्राप्त है, जिसके सापेक्ष अभी तक कोई भी ऋण वितरण नहीं किया गया है। इसी प्रकार पंजाब नेशनल बैंक की कुल 22 शाखाओं में 215 आवेदन पत्र भेजे गये है एवं मात्र 23 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति एवं 08 आवेदन पत्रो पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी है। भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न 39 शाखाओं में प्रेषित 536 आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 46 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति एवं 38 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी है।

जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक जिले में मार्गदर्शी बैंक के रूप में भी कार्य कर रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बैंको द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में रूचि नहीं ली जा रही है, जो चिन्ताजनक है। उन्होने उक्त समस्त बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिए गये लक्ष्य के सापेक्ष एक सप्ताह के अन्दर ऋण स्वीकृत/वितरित करना सुनिश्चित करें एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि आगामी समीक्षा बैठक में अद्यतन प्रगति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने किया। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अत्यन्त महत्वाकॉक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) की मिशन मोड में शुरूआत की गयी है। इस योजनान्तर्गत 5.00 लाख तक परियोजना हेतु 04 वर्षो तक शतप्रतिशत ब्याज तथा गारण्टीयुक्त ऋण एवं परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान देय है तथा 04 वर्षो तक सी.जी.टी.एम.एस.प्रतिपूर्ति भी देय है।
उन्होने बताया कि जनपद के विभिन्न बैंक शाखाओं में 1323 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये, जिसके सापेक्ष 225 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति एवं 126 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया गया है। बैठक में लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या एवं समस्त राष्ट्रीयकृत/अधिसूचित बैंको के जिला समन्वयक तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages