अयोध्या। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को अयोध्या धाम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर शहर में सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, प्रसाधन सुविधाओं और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भ्रमण कर समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान, नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जगह-जगह चूने का छिड़काव करने के निर्देश दिए। रामपथ पर भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया गया, जिनकी ओर से नगर निगम की व्यवस्थाओं की सराहना की गई और प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।
श्री शर्मा ने रायगंज मार्ग, रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम मार्ग पर एवं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाहर साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रसाधन सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त, लता चौक के पास सड़क पर ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटवाकर मार्ग को आवागमन के लिए मुक्त रखने का आदेश दिया गया। साथ ही, अस्थाई अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत मातहतों को दी गई।
निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी अयोध्या धाम श्री अशोक कुमार गुप्ता और मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री राजेश कुमार झा भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment