विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘फ्रेगरेंस‘ का अपर महाप्रबंधक ने किया विमोचन
गोरखपुर। एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कौआबाग, गोरखपुर का वार्षिकोत्सव अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में 07 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय में मुख्य अतिथि का स्वागत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा ‘हर्ष-हर्ष, जय-जय‘ की ध्वनि के साथ किया गया। मुख्य अतिथि अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया तथा उसका गहन अवलोकन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्रों ने आधुनिक वैज्ञानिक मॉडलों को प्रदर्शित किया, जिसमें स्वचालित कार, सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, हाइड्रोलिक ब्रिज एवं मैग्नेटिक ट्रेन आदि प्रमुख थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अपर महाप्रबन्धक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गान, सरस्वती वन्दना, भस्मासुर का वध नाटक, काव्य गोष्ठी, समूह नृत्य एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर श्री सिंह ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘फ्रेगरेंस‘ का विमोचन किया तथा विभिन्न शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों के लिये छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और आज के युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सदैव नई तकनीकों को सीखने के लिये उत्सुक रहना चााहिये। श्री सिंह ने बच्चों के आत्म अनुशासन एवं विकसित मानसिकता पर विशेष बल दिया।
इसके पूर्व, प्रधानाचार्य सूरज सिंह रावत ने वर्ष भर विद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विद्यालय के भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।
सत्र 2024-25 में विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार कु० अंकिता सिंह को प्रदान किया गया। खेलकूद में ओवर ऑल चैम्पियन का पुरस्कार 10वीं के पीयूष कुमार को प्रदान किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शील्ड ब्लू हाउस को, साहित्यिक वर्ग का शील्ड रेड हाउस को तथा ओवर ऑल चैम्पियनशिप शील्ड ब्लू हाउस को प्रदान की गई।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पंकज कुमार सिंह ने विद्यालय के गौरवमयी इतिहास को बनाये रखने पर जोर दिया तथा छात्र-छात्रों को सदैव आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ प्रेरणादायी अनुभवों को साझा कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. श्री अवधेश कुमार, उप मुख्य इंजीनियर गोरखपुर क्षेत्र हर्षित कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment