<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 6, 2025

आंगनबाड़ी के रिक्त पदों पर मेरिट के आधार पर होगा चयन

बस्ती। कार्यकत्री जनपद आंगनबाड़ी के रिक्त पद पर शासनादश सख्या-19/ 2023/ 3975/ 58-1-2022-2/ 1(22)10टी0सी0। 21 मार्च 2023 के अनुसार चयन की कार्यवाही प्रचलित है। चयन हेतु 15 मार्च 2024 को नर्गत विज्ञापन अन्तिम 11 अप्रैल 2024 के क्रम में ऑन लाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर चयन किया जा रहा है। शासनादेशानुसार उसी ग्राम पंचायत / वार्ड की निवासिनी 'बी०पी०एल० विधवा, बी०पी०एल० तलाकशुदा परित्यकता,/ बी०पी०एल० अन्य को वरियता है, उपलब्ध न होने पर ए०पी०एल० विधवा तलाकशुदा/ परित्यकता / अन्य को चयन किये जाने का प्राविधान है। इन श्रेणियों में एक अधिक आवेदन प्राप्त होने पर मेरिट के अन्सार चयन किया जाना है। मेरिट का निर्धारण इण्टर से परास्नातक तक की प्राप्तांक के आधार पर किया जाना है। बी०पी०एल० हेतु तहसील से निर्गत आय प्रमाण पत्र ही मान्य है तथा वह भी विज्ञापन निर्गत होने की तिथि 15 मार्च 2024 06 माह पूर्व से अधिक का, मान्य नही है। आय हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में वार्षिक आय की सीमा 46080 तथा शाहरी क्षेत्रों में 56460 है। चयन पूर्णत: ऑन लाइन किये गये आवेदन एवं उसमें दर्ज विवरण के आधार पर शासनादेश के अनुरूप किया जायेगा। ऑफ लाइन कोई भी प्रपत्र स्वीकार नही किया जायेगा। जनपद में प्रत्येक परियोजना में प्रथम चरण में शॉट लिस्ट किये गये आवेदिकाओं का विवरण ग्राम पंचायतों पर चस्पा भी किया जा रहा है तथा आवेदन की पात्रता व अपात्रता से संबंधित विवरण जनपद की एन०आई०सी0 वेबसाइट पर उपलब्ध है ताकि किसी को आपति करनी हो तो वह आपत्ति कर सकें। प्रथम एवं द्वितीय वरीयता हेतु चिन्हित आवेदिकाओं को ही मूल प्रमाण पत्र के परीक्षण हेतु बुलाया जाना है तथा परीक्षणोपरान्त अन्तिम रूप से चयन किया जायेगा। जिससे संबंधित विवरण पुनः एन0आई०सी0 वेबसाइट पर उपलब्ध होगा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर चर्पा भी होगा। जन सामान्य से अपेक्षा की जाती है कि किसी के बहकावे/ प्रलोभन में न आयें। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages